शिमला, 10 जून । प्रदेश कांग्रेस महासचिव यशपाल तनाइक ने केंद्र की मोदी सरकार पर कांग्रेस शासित राज्यों के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाया है। उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा कांग्रेस शासित राज्यों को वित्तीय सहायता न देने की आलोचना करते हुए कहा है कि केंद्र कांग्रेस शासित राज्यों के साथ इस प्रकार का भेदभाव स्वस्थ लोकतंत्र की परंपरा को ठेस पहुंचाना है।
यशपाल तनाइक ने शनिवार को एक बयान में कहा कि केंद्र द्वारा हिमाचल प्रदेश को वित्तीय सहायता न देने व इसके विपरीत उन पर बंदिशें लगाना प्रदेश के हितों पर कुठाराघात है जो कभी सहन नही किया जा सकता।
तनाइक ने हिमाचल प्रदेश सरकार पर क़र्ज़ सीमा को कम करने के फैंसले को बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा है कि कांग्रेस प्रदेश के हितों से किसी भी प्रकार का खिलवाड़ सहन नही करेंगी।
उन्होंने कहा कि प्रदेश की बदहाल आर्थिक स्थिति के लिए पूर्व भाजपा सरकार दोषी है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जो प्रदेश में सुक्खू सरकार अपनी आर्थिकी सुधारने के लिये पूरी तरह प्रयासरत है।आर्थिक बदहाली की गई उससे निपटने के लिए अभी सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार को समय लगना स्वाभाविक है।
तनाईक ने कहा कि सुक्खू सरकार ने पिछले छह महीने के अन्तर्गत विकास के लगातार नए आयाम स्थापित किए हैं तथा कांग्रेस पार्टी द्वारा चुनाव के समय दी गई गारंटियों व किए गए वादों को निभाने के लिए कर्तव्य निष्ठ है।