शिमला, 11 जून। शिमला जिला के पर्यटन स्थल नारकंडा में पुलिस ने एक तस्कर के कब्ज़े से 82 ग्राम चरस और डेढ़ लाख की नकदी बरामद की। आरोपी मारुति वैन में चरस ले जा रहा था। पुलिस आरोपित के खिलाफ एनडीपीएस में मुकदमा दर्ज कर पूछताछ कर रही है। आरोपित की पहचान नारकंडा निवासी देवानन्द के तौर पर हुई है।
दरअसल पुलिस को सूचना मिली कि देवानन्द नशे की तस्करी में संलिप्त है। पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए जाल बिछाया। गत शाम आरोपित मारुति वैन एचपी 06-4408 में जा रहा था। नारकंडा के पास पुलिस ने वैन को रोककर तलाशी की और 82 ग्राम चरस व डेढ़ लाख रुपये की नकदी पकड़ी गई। पुलिस को आशंका है कि बरामद रकम को आरोपित ने नशीले पदार्थ बेचकर अर्जित किया है।
जांच अधिकारी ने रविवार को बताया कि थाना कुमारसेन में आरोपित के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।