शिमला, 11 जून। राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने कहाहै कि समाज निर्माण में कला एवं कलाकार की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। कला हमें जीवंत बनाती है और यह हर व्यक्ति के जीवन का अभिन्न अंग है।
वह शिमला के ऐतिहासिक कालीबाड़ी हाल में अखिल भारतीय कलाकार संघ द्वारा आयोजित 68वीं वार्षिक अखिल भारतीय नाटक एवं नृत्य प्रतियोगिता के समापन समारोह को सम्बोधित कर रहे थे।
उन्होंने संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि पिछले छह दशकों में संघ ने विभिन्न आयोजनों के माध्यम से सामाजिक और सांस्कृतिक क्षेत्र में सराहनीय कार्य किया है। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रयास न केवल समाज को दिशा देते हैं बल्कि दूसरों के लिए भी प्रेरणा का कारण बनते हैं।
उन्होंने कहा कि यह संस्था जिस भावना से कला के माध्यम से राष्ट्रीय एकता को सुदृढ़ करने का कार्य कर रही है, वह प्रशंसनीय है। उन्होंने सभी कलाकारों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी।
राज्यपाल ने कहा कि नृत्य और नाटक हमेशा से मानव सभ्यता का अभिन्न अंग रहे हैं। उन्होंनेे कहा कि ये अभिव्यक्ति के ऐसे शक्तिशाली माध्यम हैं, जो भाषा के मोहताज नहीं है। इनके उपयोग से भावनाओं, कहांनियों और विचारों को प्रभावी ढंग से व्यक्त किया जाता है। उन्होंने कहा कि कला के इन रूपों में हमें विभिन्न परिदृश्यों से रू-ब-रू करने, हमारी भावनाओं को जगाने और हमारी कल्पना को व्यापक बनाने की क्षमता है।