भाजपा ने की चम्बा हत्याकांड की निंदा, उच्च स्तरीय जांच की मांग

शिमला, 14 जून। हिमाचल प्रदेश भारतीय जनता पार्टी ने चंबा जिले की भांदल पंचायत के युवक की बर्बरतापूर्ण हत्या की कड़ी आलोचना की है। पार्टी ने इस सनसनीखेज मामले में सरकार के ढुलमुल रवैये की कड़ी निंदा करते हुए उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।

प्रदेश भाजपा के मुख्य प्रवक्ता व श्री नैनादेवी जी से विधायक रणधीर शर्मा ने बुधवार को एक बयान मैं  कहा कि चंबा जिले के भांदल पंचायत का युवक मनोहर लाल छह जून से घर से लापता था और उसका शव नौ जून को क्षत-विक्षत हालत में नाले में पत्थरों के बीच मिला। उसकी हत्या इतनी बर्बरता से की गई कि उसके शरीर के आठ अलग-अलग टुकड़े कर दिए गए। सोशल मीडिया में आ रही फोटो को देखने से देखने वालों के रोंगटे खड़े हो रहे हैं।

उन्होंने कहा कि जिस दरिंदगी के साथ 25 वर्षीय युवक मनोहर लाल की हत्या की गई उससे स्पष्ट होता है कि अपराधियों को कानून व प्रशासन का कोई डर नहीं है। तीन दिन तक लाश का न मिलना पुलिस की कार्यप्रणाली पर प्रश्न चिन्ह खड़ा करता है।

रणधीर शर्मा ने कहा कि इस अमानवीय घटना पर सरकार का मूक दर्शक बना रहना कई सवाल खड़े करता है। लाश मिले हुए भी पांच दिन बीत गए, मुख्यमंत्री तो क्या सरकार का कोई मंत्री भी परिवार से संवेदना प्रकट करने नहीं पहुंचा, जो सरकार की संवेदनहीनता को प्रदर्शित करता है।

उन्होंने कहा कि इस घटना में पकड़े जाने वाले आरोपी एक विशेष समुदाय के हैं जिससे उस क्षेत्र में सामाजिक तनाव है और सांप्रदायिक हिंसात्मक घटना घटने की भी संभावना बनी हुई है। भारतीय जनता पार्टी, जनता से अपील करती है कि ऐसे समय में संयम एवं शांति बनाए रखें। 

रणधीर शर्मा ने सरकार से मांग की है कि इस घटना के दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृति न हो तथा उस क्षेत्र में शांति एवं सोहार्दपूर्ण माहौल बना रहे, इसके लिए उचित कदम उठाए जाएं।

उन्होंने इस मुद्दे पर सरकार से एक उच्च स्तरीय समिति की जांच करने की मांग उठाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *