शिमला : रविवार सुबह छोटा शिमला में सेब से लदा एक ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसा इतना गंभीर था कि ट्रक बुरी तरह से सड़क पर उलटकर क्षतिग्रस्त हो गया, लेकिन गनीमत रही कि चालक और परिचालक को केवल मामूली चोटें आईं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक सेब की खेप लेकर शिमला की ओर आ रहा था। अचानक मोड़ पर संतुलन बिगड़ने से वाहन पलट गया। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और दोनों घायलों को सुरक्षित बाहर निकाला।
सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंची और ट्रैफिक को सुचारु करने के प्रयास शुरू किए। कुछ देर के लिए इस मार्ग पर यातायात बाधित रहा।