शिमला. त्यौहारों का मौसम आते ही शिमला का बाजार एक बार फिर रौनक से भर गया है। रविवार को लोअर बाजार, मॉल रोड और लक्कड़ बाजार में भारी भीड़ देखने को मिली। दुकानों में ग्राहकों की अच्छी खासी आवाजाही रही। इसी बीच कुछ व्यापारियों द्वारा बाजार बंद करने की बात पर पूर्व व्यापार मंडल शिमला अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह ने प्रतिक्रिया दी है।
इंद्रजीत सिंह ने कहा कि आज संडे के दिन जितनी चहल-पहल बाजार में दिखी है, वह कई दिनों बाद देखने को मिली है। उन्होंने कहा कि ऐसे समय में बाजार बंद करने का निर्णय उचित नहीं है। उन्होंने बताया कि उनकी आज सुबह मेयर और नगर निगम कमिश्नर से बातचीत हुई है और दोनों ने व्यापारियों को यह आश्वासन दिया है कि त्योहारी सीजन में किसी को भी परेशान नहीं किया जाएगा।
इंद्रजीत सिंह ने कहा कि दुकानदारों को भी अपनी मर्यादा में रहकर व्यापार करना चाहिए। उन्होंने कहा, “हमारी दुकाने छोटी हैं और डिस्प्ले जरूरी है, लेकिन हमें यह भी ध्यान रखना होगा कि एंबुलेंस व अन्य वाहनों को रास्ता मिल सके और सुरक्षा कारणों से बाजार का रास्ता बंद न हो।”
उन्होंने आगे कहा कि बरसात के लंबे सीजन के बाद अब बाजार में रौनक लौटी है, ऐसे में कोई भी दुकानदार अपनी दुकान बंद नहीं करना चाहता। उन्होंने व्यापारियों से अपील की कि वे सौहार्दपूर्ण माहौल बनाए रखें और सामान्य रूप से अपना कारोबार जारी रखें।