एनडीआरएफ टीम जिला में 6 से 18 अक्तूबर तक चलाएगी सामुदायिक अभ्यास

ऊना। प्राकृतिक और मानव निर्मित आपदाओं से बचाव बारे जागरूक करने के लिए 6 से 18 अक्तूबर तक जिला के विभिन्न स्थानों पर 14वीं बटालियन की एनडीआरएफ टीम द्वारा सामुदायिक अभ्यास करवाया जाएगा। यह जानकारी देते हुए जिला आपदा प्रबंधन एवं प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं उपायुक्त ऊना जतिन लाल ने बताया कि एनडीआरएफ की टीम 6 अक्तूबर को जिला मुख्यालय पर जिला आपदा प्रबंधन के अधिकारियों के साथ प्रातः 11 बजे बैठक कर पुलों, इंवेंटरी संसाधनों और जिला में आपदा संभावित संवेदनशील क्षेंत्रों के साथ-साथ बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करके आवश्यक जानकारी एकत्रित करेगी।
उन्होंने बताया कि इसी कड़ी में 8 अक्तूबर को गगरेट उपमंडल के तहत राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान भद्रकाली में सुबह 9.30 बजे छात्रों व स्टाफ के लिए जागरूकता और क्षमता निर्माण कार्यक्रम आयोजित करेगी। 9 अक्तूबर को बंगाणा उपमंडल के तहत घरवासड़ा, परोइयां कलां और रायपुर में भूस्खलन संभावित क्षेत्रों में संवेदनशील प्रोफाइल की जानकारी एकत्रित करेंगे। इसके साथ ही 10 अक्तूबर को भरमौती मंदिर और हंडोला पुल पर डूबने वाले संभावित क्षेत्रों और संवदेनशील प्रोफाईल की जानकारी एकत्रित करेगी।
उपायुक्त ने बताया कि एनडीआरएफ की टीम 11 अक्तूबर को उपमंडल अम्ब के तहत प्रातः 10 बजे माता श्री चिंतपूर्णी मंदिर में संवेदनशील प्रोफाइल से संबंधित जानकारी एकत्रित करेंगे। 13 अक्तूबर को महाराणा प्रताप राजकीय डिग्री कॉलेज अम्ब में सुबह 9 बजे छात्रों व स्टाफ के लिए जागरूकता और क्षमता निर्माण कार्यक्रम आयोजित करेगी। साथ ही, 14 अक्तूबर को सुबह 9 बजे राजकीय डिग्री कॉलेज खड्ड और 15 को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पंडोगा में छात्रों व स्टाफ के लिए जागरूकता और क्षमता निर्माण कार्यक्रम आयोजित करेगी।


इसके अलावा 16 अक्तूबर को सुबह 9 बजे उपमंडल ऊना में एसवीएसडी पीजी कॉलेज भटोली और 17 को हिम गौरव आईटीआई में छात्रों व स्टाफ के लिए जागरूकता और क्षमता निर्माण कार्यक्रम आयोजित करेगी। वहीं, 18 अक्तूबर को सुबह 9.30 बजे इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड, इंडेन बोटलिंग प्लांट रायपुर सहोड़ां और आईओसीएल पेखूबेला के प्रबंधन अधिकारियों के साथ संवेदनशील प्रोफाईल को लेकर बैठक करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *