स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत संतोषगढ़ स्कूल में नारा लेखन प्रतियोगिता आयोजित

ऊना। राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय संतोषगढ़ में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत इंडियन ऑयल के उत्तरी क्षेत्र पाइपलाइन्स (उ.क्षे.पा.) ऊना द्वारा नारा लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में विद्यालय की छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर स्वच्छता के प्रति अपनी रचनात्मकता और प्रतिबद्धता को प्रस्तुत किया। प्रतियोगिता में 110 से अधिक छात्राओं ने भाग लिया और स्वच्छता से जुड़े प्रभावशाली नारे प्रस्तुत किए।
उ.क्षे.पा. ऊना के स्टेशन प्रभारी अमनदीप भारद्वाज ने विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छता केवल व्यक्तिगत जिम्मेदारी नहीं बल्कि सामुदायिक दायित्व भी है। उन्होंने सभी उपस्थित लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई और छात्रों से आह्वान किया कि वे अपने घर, विद्यालय और समाज में स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाएं। उन्होंने बताया कि इंडियन ऑयल की यह पहल न केवल छात्रों को स्वच्छता के महत्व से अवगत कराने में सफल होगी, बल्कि सामुदायिक स्तर पर भी जागरूकता बढ़ाने में सफल होगी। उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान तभी सफल होगा जब समाज के सभी वर्ग मिलकर इसमें सक्रिय भागीदारी करेंगे।
इस दौरान प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही, सभी छात्राओं को निरंतर स्वच्छता अभियान से जुड़े रहने और “स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत” के राष्ट्रीय संकल्प को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया गया।
इस मौके पर विद्यालय की कार्यवाहक प्रधानाचार्य कविता कुमारी सहित  शिक्षकगण और कर्मचारीगण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *