शिमला। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) कुल्लू द्वारा “समर्थ – 2025” (SAMARTH–2025) अभियान के अंतर्गत “सुरक्षित निर्माण मॉडल प्रतियोगिता” का जिला स्तरीय आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों में सुरक्षित निर्माण तकनीकों, आपदा जोखिम न्यूनीकरण तथा भूकंपरोधी निर्माण पद्धतियों के प्रति जागरूकता उत्पन्न करना है।
प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और सुरक्षित निर्माण से संबंधित तकनीकी रूप से सुदृढ़ एवं रचनात्मक मॉडल प्रस्तुत किए। निर्णायक मण्डल द्वारा मॉडलों का मूल्यांकन संरचनात्मक सुरक्षा, तकनीकी सटीकता, नवाचार, स्थानीय सन्दर्भ, पर्यावरणीय दृष्टिकोण तथा प्रस्तुति के आधार पर किया गया।
इस प्रतियोगिता में भारत भारती सीनियर सेकेंडरी स्कूल, कुल्लू के छात्र प्रज्वल (कक्षा 10) ने हाई स्कूल स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि ला मॉन्टेसरी स्कूल, कलेहली (LMS) की छात्रा कुमारी राधिका एवं मास्टर अर्णव ने सीनियर सेकेंडरी स्तर पर प्रथम स्थान हासिल किया।
इन विजेता विद्यार्थियों का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु किया गया है, जो 8 अक्टूबर, 2025 को शिमला में आयोजित की जाएगी।
इस अवसर पर उपायुक्त कुल्लू तोरुल एस. रवीश ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएँ न केवल विद्यार्थियों को आपदा प्रबंधन के प्रति जागरूक बनाती हैं, बल्कि उनमें सुरक्षित एवं सतत निर्माण के सिद्धांतों को आत्मसात करने की प्रेरणा भी देती हैं। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को इस दिशा में निरंतर प्रयास करने के लिए प्रोत्साहित किया और राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएँ दीं।