भाजपा की प्रदेश प्रवक्ता डॉ. सीमा ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस द्वारा बार-बार संवैधानिक संस्थाओं पर प्रश्नचिन्ह लगाना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है

 

SHIMLA. भाजपा की प्रदेश प्रवक्ता डॉ. सीमा ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस द्वारा बार-बार संवैधानिक संस्थाओं पर प्रश्नचिन्ह लगाना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार और उसका शीर्ष नेतृत्व लगातार चुनाव आयोग जैसी संवैधानिक संस्थाओं का अपमान कर रहा है। यह रवैया न केवल लोकतंत्र के लिए हानिकारक है बल्कि कांग्रेस की हताशा को भी दर्शाता है।

डॉ. सीमा ठाकुर ने कहा कि आज कांग्रेस पार्टी पूरे देश में बैकफुट पर है। देशभर में कांग्रेस का लगभग सफाया हो चुका है। ऐसे में कांग्रेस नेताओं द्वारा की जा रही बयानबाजी यह साबित करती है कि वे मुद्दों से भटक चुके हैं।

उन्होंने सुंदरनगर में कांग्रेस के एक नेता द्वारा भाजपा के वरिष्ठ विधायक पर की गई अभद्र टिप्पणी को “निराशाजनक और असंवेदनशील” बताया। उन्होंने कहा कि ऐसा बयान अब तक की सबसे बचकानी राजनीतिक बयानबाजी है।

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि पूरा देश जानता है कि अगर कहीं वोटर लिस्ट में गड़बड़ी या फर्जीवाड़ा हुआ है, तो उसमें कांग्रेस के नेता खुद शामिल हैं। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा और उनकी धर्मपत्नी दोनों के नाम पर दो-दो EPIC आईडी मौजूद हैं।

उन्होंने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखु से भी सवाल किया कि 2022 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने नादौन से वोट डाला, फिर शिमला नगर निगम चुनाव के दौरान छोटा शिमला वार्ड में और उसके बाद लोकसभा चुनाव में फिर से वोट डाला। उन्होंने कहा कि ऐसे में कांग्रेस को दूसरों पर आरोप लगाने से पहले अपने गिरेबान में झांकना चाहिए।

डॉ. ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस इस समय देशभर से पूरी तरह समाप्ति की ओर है और अब वह केवल झूठे प्रोपेगेंडा के सहारे राजनीति कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को फर्जी आरोप लगाने के बजाय जनता के मुद्दों पर बात करनी चाहिए, ताकि लोगों को यह महसूस हो कि यह पार्टी अब भी जनहित की राजनीति में विश्वास रखती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *