करवा चौथ को लेकर महिलाओं में उत्साह, शिमला के बाजारों में खरीदारी के लिए उमड़ी भीड़, पर्यटन विकास निगम के होटलों में भी शादीशुदा जोड़ों को 10 फ़ीसदी की विशेष छूट

SHIMLA.शिमला के बाजारों में करवा चौथ को लेकर खूब रौनक देखने को मिल रही है। मौसम की बेरुखी के बावजूद सुहागिनों का उत्साह कम नहीं हुआ है और वे पूरी लगन से पर्व की खरीदारी में जुटी हैं। लोअर बाजार से लेकर मॉल रोड तक, चूड़ियों, पूजा सामग्री, डिजाइनर थालियों और सुहाग के सामानों की दुकानों पर महिलाओं की भारी भीड़ उमड़ रही है।महिलाएं सजावटी सामान, सोलह शृंगार की वस्तुएं और पूजा सामग्री की खरीदारी कर रही हैं।

महिलाओं ने बताया कि पति की लंबी उम्र के लिए इस व्रत को रखा जाता है।करवा चौथ के दिन सुहागिन महिलाएं निर्जला व्रत रखती हैं और विधिपूर्वक पूजा-अर्चना करती हैं। मान्यता के अनुसार इस व्रत को करने से पति पत्नी के रिश्ते मजबूत होते है और वैवाहिक जीवन में खुशियों का आगमन होता है।करवा चौथ व्रत से पहले सरगी में शामिल चीजों का खाया जाता है और चांद का दीदार के साथ व्रत को खोला जाता है।

वहीं करवाचौथ के मौके पर हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम ने भी शादीशुदा जोड़ों को आज 9 और कल 10 अक्तूबर को होटल में रुकने पर 10 प्रतिशत विशेष छूट का ऐलान किया है। साथ ही करवाचौथ मनाने आने वाले अतिथियों के लिए सरगी और पूजा की थाली भी मुफ्त उपलब्ध करवाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *