करसोग. राज्य सरकार द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत करसोग में आज तंबाकू मुक्त युवा अभियान शुरू किया गया। यह अभियान 60 दिनों तक चलेगा।
बीएमओ करसोग डॉ गोपाल चौहान ने बताया कि
आज इस कार्यक्रम का शुभारम्भ सीनियर सेकेंडरी स्कूल करसोग से किया गया। खंड चिकित्सा अधिकारी करसोग ने इस मौके पर बच्चों को अपने घर, स्कूल परिसर और गांव को तंबाकू मुक्त बनाने की शपथ दिलाई।
उन्होंने कहा कि इस अभियान के अंतर्गत 7 प्रकार की गतिविधियां आयोजित की जाएगी।
जिनमें जागरूकता, शिक्षण संस्थानों को तंबाकू मुक्त बनाना, गांव को तंबाकू मुक्त बनाना, तंबाकू नियंत्रण कानून को सख्ती से लागू करना, सोशल मीडिया कैंपेन, ट्रेनिंग और तंबाकू बेचने के लिए लाइसेंस का प्रावधान जरूरी करना आदि शामिल है।