हिमाचल में मानसून का कहर, मलबे में दबी 11 गाड़ियां, 7 घरों को नुकसान, 2 मौतें, 1 लापता

शिमला, 25 जून। हिमाचल प्रदेश में एक दिन पहले पहुंचा मानसून कहर बरपाने लगा है। राज्य के विभिन्न भागों में मानसूनी वर्षा से जान-माल का भारी नुकसान हुआ है। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की रिपोर्ट के मुताबिक  मूसलाधार वर्षा से 11 गाड़ियां मलबे में दब गईं। सात घरों को नुकसान पहुंचा है। अलग-अलग हादसों में दो लोगों की मौत हुई जबकि एक लापता है। इसके अलावा बादल फटने के बाद आई बाढ़ में बहने से 5 बकरियां की मौत हो गई और 16 बकरियां लापता हैं।

राज्य आपदा प्रबंधन ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि कूल्लु उपमण्डल में भारी वर्षा के चलते मोहाल खड्ड में बाढ़ आ गई, जिससे खड्ड के किनारे पार्क की गईं पांच कारें और तीन ट्रैक्टर बह गए। इसी तरह मंडी जिला के थुनाग में तीन घर क्षतिग्रस्त हुए और दो वाहन मलबे में दब गए।

मंडी जिला के उपमंडल सुंदरनगर और जोगेंद्रनगर में भारी वर्षा से एक पशुशाला और एक घर को नुकसान पहुंचा है। सुंदरनगर में कई घरों में पानी घुस गया है। यहां 3 पशुशालाएं धराशायी हुईं। चम्बा के भरमौर में एक कार (एचपी 46-3503) अनियंत्रित होकर एनएचपीसी-2 प्रोजेक्ट के डैम में जा गिरी। कार में सवार चालक लापता है। भरमौर पुलिस इनके रेस्क्यू में जुट गई है।
सोलन जिला के अर्की उपमण्डल में बादल फटने के बाद आये बाढ़ के सैलाब ने कहर बरपाया और कई बकरियां बह गईं। चम्बा जिला के भरमौर उपमंडल की होली तहसील में खडामुख में एक कार (एचपी 46-3503) अनियंत्रित होकर एनएचपीसी-2 प्रोजेक्ट के डैम में जा गिरी। कार में कवक चालक ही सवार था, जो लापता हैं। भरमौर पुलिस उसके रेस्क्यू में जुट गई है। हमीरपुर के नादौन में एक व्यक्ति की सैलाब में बहने से मौत हो गई। इसी तरह शिमला जिला के जुब्बल में बहने से एक व्यक्ति की जान गई तो रोहड़ू में पहाड़ी से फिसलने से एक व्यक्ति की मृत्यु हुई।

रविवार को राज्य भर में भूस्खलन से दो नेशनल हाइवे समेत 124 सड़कें अवरुद्ध रहीं। इसके अलावा 151 ट्रांसफार्मर और छह पेयजल स्कीमें भी ठप रहीं।

मौसम विभाग के अनुसार मंडी बीते 24 घण्टों के दौरान जिला के सरकाघाट में सर्वाधिक 130 मिमी वर्षा हुई है, जबकि मंडी के सुंदरनगर और बलद्वारा में 92-92, सिरमौर के धौलाकुआं में 90, नाहन में 76, पच्छाद में 72, मंडी के बाघी में 65 और शिमला के नारकंडा में 65, जुब्बड़हट्टी व मंडी में 62-62, बिजाई व पंडोह में 58-58, कटुला व गोहर में 55-55, राजगढ़ में 53, रेणुका में 52, शिलारू में 47, कसौली में 46, सँगढाह में 43, बंजार में 38, सियोबाग में 37 और पालमपुर में 36 मिमी वर्षा हुई है।

मौसम विभाग ने अगले 24 घण्टे यानी सोमवार को राज्य के मैदानी व मध्यपर्वतीय इलाकों में भारी वर्षा की चेतावनी दी है। 29 जून तक खराब मौसम का येलो अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही छह जिलों में बाढ़ आने की चेतावनी भी दी गई है। इनमें शिमला, चम्बा, कांगड़ा, कूल्लु, सिरमौर और मंडी जिले शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *