शिमला, 27 जून। हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के रोहड़ू उपमण्डल के डोडरा क्वार इलाके में जिसकुन में ट्रैकिंग रूट पर एक ट्रैकर की खाई में गिरने से मौत हो गई है। हादसा रविवार को हुआ। पुलिस ने सूचना मिलते ही शव को खाई से बाहर निकाला। सोमवार को शव पोस्टमार्टम के उपरांत बिहार भेज दिया गया। मृतक की पहचान जितेंद्र कुमार साह के रूप में हुई है। वह बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारी थे। वे बिहार के गन्ना विकास विभाग में संयुक्त सचिव के पद पर कार्यरत थे।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जितेंद्र कुमार साह रविवार को बिहार के अन्य साथी अधिकारियों संग जिस्कून से जाखा के लिए ट्रैकिंग पर निकले थे। जाखा पहुंचने से पहले वह रास्ते में आराम करने के लिए रुके। वहां अनियंत्रित होकर वह ढांक से नीचे खाई में गिर गए।
पहाड़ी से गिरने के बाद उनके सिर पर गहरी चोट लगी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। देर शाम एनडीआरएफ के जवानों ने उनके शव का रेस्क्यू कर चिड़गांव अस्पताल पहुंचाया।
रोहड़ू के एसडीएम सन्नी शर्मा ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम कर गाड़ी में चंडीगढ़ पहुंचाया गया है। चंडीगढ़ से जितेंद्र कुमार के शव को एयरलिफ्ट करके पटना के लिए भेजा दिया है।