कुल्लू। कुल्लू पुलिस ने मणिकर्ण घाटी में नाका एवं चैकिंग के दौरान बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस टीम ने एक नेपाली युवक से 8 किलो 410 ग्राम चरस बरामद की है।
एसपी कुल्लू मदनलाल ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि पुलिस लगातार नशे के खिलाफ अभियान चला रही है। इसी अभियान के तहत मणिकर्ण क्षेत्र में विशेष चैकिंग लगाई गई थी। इसी दौरान पुलिस ने शक के आधार पर युवक की तलाशी ली, जिसमें भारी मात्रा में चरस बरामद हुई।
एसपी ने कहा कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और NDPS Act के तहत मामला दर्ज कर आगे की छानबीन शुरू कर दी गई है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि नशे की यह खेप कहां से लाई गई थी और किसे सप्लाई की जानी थी।
उन्होंने यह भी कहा कि मणिकर्ण घाटी सहित पूरे कुल्लू जिले में नशे के कारोबार पर नकेल कसने के लिए सख्त अभियान जारी रहेगा।