करसोग में सामुदायिक स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित

 

 

एचआरटीसी कर्मचारियों का जांचा स्वास्थ्य, एचआईवी एड्स के प्रति किया जागरूक

करसोग। नागरिक चिकित्सालय करसोग एड्स कंट्रोल सोसाइटी की ओर से बस अड्डा करसोग में आज कम्युनिटी बेस्ड स्क्रीनिंग हेल्थ चेक अप कैंप का आयोजन किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य जांच शिविर में एचआरटीसी के लगभग 60 कर्मचारियों के स्वास्थ्य को जांचा गया।शिविर में कर्मचारियों की एचआईवी एड्स, हेपेटाइटिस बी,हेपेटाइटिस सी, रक्तचाप, शुगर व सिफीलिस की निःशुल्क जांच की गई।

शिविर में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा कर्मचारियों को स्वस्थ जीवनशैली, पोषण व संक्रामक रोगों से बचाव संबंधी आवश्यक जानकारी भी प्रदान की गई। शिविर में मौजूद कर्मचारियों की एचआईवी जांच कर उन्हें एचआईवी एड्स के प्रति जागरूक किया गया।

आईसीटीसी काउंसलर नंदा शर्मा ने कहा कि एचआईवी एड्स एक गंभीर बीमारी है, जिसका मुख्य कारण असुरक्षित यौन संबंध, दूषित रक्त चढ़ाना और नशे की पूर्ति के लिए एक ही सिरिंज का उपयोग करना है।

उन्होंने कहा कि एचआईवी के प्रति जागरूकता ही बचाव है। उन्होंने कहा कि लोग समय-समय पर स्वास्थ्य जांच करवाएं, सुरक्षित आदतें अपनाएं और जागरूक रहें।

उन्होंने कहा कि ऐसे शिविरों से कर्मचारियों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ती है तथा बीमारियों की प्रारंभिक अवस्था में पहचान संभव होती है। शिविर में एचआरटीसी कर्मचारियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया और लाभ उठाया।

इस अवसर पर नागरिक चिकित्सालय करसोग से सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइजर (एसटीएस) लोभ सिंह,
ए एचसी राकेश कुमार और फार्मेसी ऑफिसर(आरबीएसके) ईश्वर सिंह उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *