HRTC में JOA-IT के 171 पद भरने का फैसला,,78 पीसमील श्रमिकों को कॉन्ट्रैक्ट पर लाने का निर्णय

शिमला। उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री जी ने दूसरे दिन हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) के निदेशक मंडल की 162वीं बैठक की अध्यक्षता की।

बैठक के निर्णयों के पॉइंट:-

राज्य सरकार की अधिसूचना के अनुरूप दैनिक वेतन ₹400 से बढ़ाकर ₹425 करने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया। JOA-IT के 171 पोस्ट भरने के साथ शेष 78 पीसमील श्रमिकों को कॉन्ट्रैक्ट पर लाने का भी फैसला लिया गया।

यात्रियों को बेहतर सुविधाएँ उपलब्ध कराने की दिशा में #HRTC द्वारा 250 डीज़ल बसें तथा 100 मिनी/मिडी बसें के रिटेंडर प्रक्रिया को 15 दिनों के अंदर करने का निर्णय लिया।

हरोली एवं नादौन में PPP मोड पर ऑटोमैटिक टेस्टिंग स्टेशन की स्थापना की जाएगी।

कर्मचारियों के उत्कृष्ट कार्य को प्रोत्साहित करने हेतु रिवार्ड पॉलिसी लागू की जाएगी।

इसके अलावा, सभी HRTC बसों में रियल-टाइम लोकेशन हेतु व्हीकल ट्रैकिंग सिस्टम लगाने का निर्णय लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *