
शिमला। भराडी पुलिस ग्राउंड में आज से HP Masters Cricket League–4 का शुभारंभ होने जा रहा है। यह आयोजन दोपहर 1:30 बजे से शुरू होगा, जिसमें शिमला के विधायक हरीश जनारथा मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत कर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाएंगे।
लीग के उद्घाटन दिवस पर क्रिकेट प्रेमियों को दो रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे। पहला मैच Masters Hill Warriors और Masters Blasters के बीच खेला जाएगा, जबकि दूसरा मुकाबला Mighty Masters और नवगठित टीम Swing King Masters के बीच होगा।
यह प्रतियोगिता प्रदेश के अनुभवी एवं प्रतिष्ठित मास्टर्स खिलाड़ियों के बीच आयोजित की जा रही है, जिसमें खेल भावना और प्रतिस्पर्धा का शानदार संगम देखने को मिलेगा। आयोजन समिति के अनुसार, इस लीग का उद्देश्य न केवल अनुभवी खिलाड़ियों को मंच प्रदान करना है, बल्कि खेल के प्रति युवाओं और आमजन में उत्साह को भी बढ़ावा देना है।
विशेष बात यह है कि HP Masters Cricket League–4 का सीधा प्रसारण Shurauch के Facebook और YouTube चैनल पर किया जाएगा, जिससे प्रदेशभर के खेल प्रेमी इस रोमांचक लीग का आनंद ले सकेंगे।