हिमाचल मित्र मण्डल दिल्ली की सराहनीय पहल,,दिल्ली पुलिस भर्ती के लिए हिमाचली युवाओं के लिए दिल्ली में निःशुल्क रहने की व्यवस्था

नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश के युवाओं के हित में हिमाचल मित्र मण्डल दिल्ली (पंजीकृत) द्वारा एक अत्यंत प्रशंसनीय और जनहितकारी पहल की गई है। वर्तमान में 18 दिसंबर से SSC के माध्यम से दिल्ली पुलिस के विभिन्न पदों की लिखित परीक्षा आयोजित की जा रही है। लिखित परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को शारीरिक परीक्षण के लिए दिल्ली आना होगा।
दिल्ली के बारे में जानकारी न होने के कारण हिमाचल प्रदेश से आने वाले बच्चों एवं उनके अभिभावकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए हिमाचल मित्र मण्डल दिल्ली द्वारा दिल्ली में रहने, खाने-पीने एवं मार्गदर्शन की निःशुल्क व्यवस्था की गई है। यह सुविधा विशेष रूप से उन हिमाचली अभ्यर्थियों के लिए है जो शारीरिक परीक्षण हेतु दिल्ली आएंगे।
इस पहल का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि प्रदेश के मेधावी एवं योग्य युवा बिना किसी तनाव के अपनी भर्ती प्रक्रिया पूरी कर सकें और अधिक से अधिक हिमाचली युवक-युवतियाँ दिल्ली पुलिस में चयनित होकर प्रदेश का नाम रोशन करें।
शारीरिक परीक्षण के लिए दिल्ली आने वाले अभ्यर्थी एवं उनके अभिभावक किसी भी प्रकार की सहायता, मार्गदर्शन या रहने की व्यवस्था से संबंधित जानकारी के लिए निम्नलिखित पदाधिकारियों एवं सदस्यों से सीधे संपर्क कर सकते हैं:
संपर्क सूत्र:
अनिता शर्मा, महासचिव – 9811119275
किशोरी लाल शर्मा – 9868893669
काँशी राम शर्मा – 9868893669
रजनीश शर्मा – 9818560515
पवन शर्मा – 9650262767
किशोरी लाल वर्मा – 9811279423
भारत भूषण – 9013265268
नवल राणा – 9868568197
हिमाचल मित्र मण्डल दिल्ली की यह पहल न केवल सामाजिक सरोकारों को मजबूत करती है, बल्कि हिमाचल प्रदेश के युवाओं के उज्ज्वल भविष्य की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *