तहसील मैदान चौपाल से करेंगे विभिन्न परियोजनाओं के लोकार्पण
SHIMLA..ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह 27 दिसंबर, 2025 को चौपाल विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे। यह जानकारी एक सरकारी प्रवक्ता ने दी।
उन्होंने बताया कि 27 दिसंबर को अनिरुद्ध सिंह दोपहर 12 बजे चौपाल पहुंचेंगे और ब्लॉक स्तरीय एंटी-चिट्टा वॉकाथॉन का नेतृत्व करेंगे। इसके उपरांत वह विभिन्न विकासात्मक कार्यों का लोकार्पण करेंगे जिसमें पंचायत भवन गड़ा, पंचायत भवन पंद्राडा, पंचायत भवन बघार चौकी, पंचायत भवन बमटा के उन्नयन कार्य, पंचायत भवन पौडीया के उन्नयन कार्य, सराय भवन ग्राम पंचायत पौडिया तथा बीडीओ कार्यालय भवन चौपाल के उन्नयन कार्य का लोकार्पण करेंगे। उन्होंने बताया कि सभी परियोजनाओं के लोकार्पण तहसील मैदान, चौपाल से संपन्न किए जाएंगे।