शिमला : गाड़ियों को टक्कर मारने के बाद पलटा सेब से लदा ट्रक, दो मरे

शिमला, 09 अगस्त। राजधानी शिमला में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। उपनगर ढली में बुधवार सुबह आठ बजे सेब से लदा एक ट्रक अनियंत्रित हो गया। ट्रक की चपेट में आने से पिकअप समेत तीन से चार गाड़ियों को भी नुकसान हुआ है। हादसे में ट्रक सवार दो लोगों की मौके पर मौत हो गई।
हादसा शिमला-रामपुर नैशनल हाईवे पर मशोबरा बाइफरकेशन के समीप हुआ। ट्रक अप्पर शिमला से सेब लेकर आ रहा था। पुलिस के मुताबिक बेकाबू ट्रक ने पिकअप को घसीटते हुए लाया और मशोबरा को जोड़ने वाली सड़क पर पलट गया।
इस हादसे के बाद मशोबरा सड़क पर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया है।

पुलिस के अनुसार एक मृतक की पहचान संजीव ठाकुर (32) निवासी ननखड़ी जिला शिमला के तौर पर हुई है। दूसरे मृतक ट्रक कंडक्टर (20) की शिनाख्त नहीं हो पाई है। घायलों में पिकअप चालक रोकी (38) निवासी शोघी और ट्रक चालक रोहित (22) निवासी पिंजौर हरियाणा शामिल हैं।

एसपी शिमला संजय गांधी ने हादसे में दो लोगों की मौत की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि दो अन्य लोगों को बचा लिया गया है। शवों का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इस हादसे के बाद मशोबरा सड़क पर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया है। इसके बाद पुलिस ने ​​​​​​​सुन्नी, तत्तापानी, अलसिंडी व करसोग की बसें वाया घणाहट्टी डायवर्ट कर दी है।​​​​​​​
बता दें कि हर साल अप्पर शिमला में जब सब सीजन चलता है, तो सड़क हादसे अक्सर होते हैं।  ट्रक से लदे सेबों के दुर्घटनाग्रस्त होने से लोग जान गंवाते हैं। मंगलवार शाम ठियोग के छेला में सेब से लदे ट्रक की ब्रेक फेल होने से तीन गाड़ियां क्षतिग्रस्त हुईं। हादसे में एक कार में सवार दम्पती की मौत हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *