शिमला, 24 अगस्त। हिमाचल प्रदेश में बारिश से तबाही थम नहीं रही है। राज्य के अधिकांश भागों में गुरुवार को हालांकि बारिश से राहत मिली, लेकिन आगामी दिनों में भारी वर्षा की आशंका है। इससे देखते हुए शिमला जिला प्रशासन ने 25 अगस्त यानी शुक्रवार को जिले में सभी शैक्षिक संस्थान बंद करने का निर्णय लिया है। इसे लेकर जिला उपायुक्त आदित्य नेगी ने अधिसूचना जारी की है। इसके अनुसार शुक्रवार को सभी सरकारी व निजी शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे।
इस बीच मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक राज्य में फिलहाल बारिश से राहत मिलने के आसार नहीं हैं। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने बताया कि अगले दो दिन यानी 25 व 26 अगस्त को राज्य में भारी वर्षा होने की आशंका है। इसे लेकर मैदानी व मध्यपर्वतीय इलाकों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। उन्होंने कहा कि 27 से 30 अगस्त तक भी राज्य भर में मौसम खराब रहेगा। हालांकि इस दौरान भारी बारिश को लेकर कोई अलर्ट नहीं रहेगा।
उन्होंने कहा कि बीते 24 घण्टों में जोगेंद्रनगर में सबसे ज्यादा 150 मिलीमीटर वर्षा हुई है। इसके अलावा पालमपुर में 140, नाहन में 90, शिमला में 80, पण्डोह धर्मशाला, सँगड़ाह व राजगढ़ में 70-70, पच्छाद, सोलन, रोहड़ू व मंडी में 60-60 मिमी वर्षा रिकार्ड हुई है।
राज्य आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण की रिपोर्ट के मुताबिक बीते 24 घण्टों के दौरान राज्य के विभिन्न जिलों में 109 घर धराशायी हुए, तो 211 घर दरारें आने से आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए। इनमें सोलन जिला में 24, शिमला व कुल्लू में सात-सात और मंडी में चार पक्के मकान गिरे।