शिमला, 28 अगस्त। हिमाचल प्रदेश के एक आईएएस अधिकारी हरिकृष्ण मीणा के नाम इटरनेट मीडिया पर भ्रष्टाचार को लेकर जारी हुए फर्जी पत्र मामले पर एफआईआर दर्ज कर जांच में जुटी शिमला पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्त में लिया है। चम्बा जिला के भरमौर से इन्हें हिरासत में लिया गया है। ये चम्बा जिला के रहने हैं। इनमें मुख्य आरोपी की पहचान मनोज शर्मा के रूप में हुई है। इसने अपने साथियों संग सोशल मीडिया पर अधिकारी को लेकर फ़र्ज़ी पत्र वायरल किया था। तफ्तीश के दौरान पुलिस ने पाया कि सोशल मीडिया पर वायरल करने के दौरान इनकी लोकेशन चम्बा जिला थी। इस आधार पर आरोपियों को पकड़ने का जाल बिछाया गया। पुलिस इनके राजनीतिक पार्टी से सम्बंध का भी पता लगा रही है।
एसपी शिमला संजीव गांधी ने बताया कि फ़र्ज़ी पत्र को सोशल मीडिया पर वायरल करने को लेकर आज तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। इनके राजनीतिक पार्टियों से सम्बन्धों का भी पता लगाया जा रहा है। चम्बा जिला से इन्हें हिरासत में लिया गया है।
बता दें कि हाल ही में आईएएस अधिकारी हरिकृष्ण मीणा की तरफ से बालूगंज थाना में इसको लेकर शिकायत दी गर्ई है। पुलिस को दी शिकायत में कहा गया है कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने फर्जी पत्र इंटरनेट मीडिया प्लेटफॉर्म पर जारी किया है। पत्र अनमोल सिंह ठाकुर के नाम से जारी किया गया था। पत्र लिखने वाले ने खुद को हिमाचल प्रदेश पावर कॉरपोरेशन में सहायक प्रबंधक बताया था। पत्र पर बाकायदा उनके हस्ताक्षर भी थे। यह पत्र सीबीआई के निदेशक को लिखा गया था जबकि इस नाम का कोई अधिकारी एचपीपीसीएल में कार्यरत ही नहीं है। पत्र में अधिकारी पर भ्रष्टाचार के कई गंभीर आरोप लगाए गए थे।