शिमला, 27 दिसंबर। हिमाचल में कांग्रेस की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार ने बीआर टखी को कृषि विभाग का नया निदेशक नियुक्त किया है। इसे लेकर मुख्य सचिव आरडी धीमान की ओर से मंगलवार को आदेश जारी किए गए हैं। बीआर टखी वर्तमान में कृषि विभाग में अतिरिक्त निदेशक तैनात हैं। विभागीय पदोन्नति समिति की शिफारिश पर उन्हें निदेशक बनाया गया है।
बीआर टखी उना जिला के रक्कड़ के मूल निावसी हैं। कृषि विभाग में वह विभिन्न पदों पर सवाएं दे चुके हैं।