शिमला, 31 अक्टूबर। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राजीव बिंदल ने लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 148वीं जयंती पर उन्हें नमन किया और कहा कि वल्लभ भाई पटेल ने आजादी के लिए योगदान व देश की सैंकड़ों रियासतों को एक सूत्र में पिरोकर भारत की एकता व अखंडता के लिए कार्य किया है।
राजीव बिंदल ने कहा कि विभाजन के साथ ही सरदार वल्लभ भाई पटेल ने देश की सभी रियासतों को भारत की माला में पिरोने का काम किया। जम्मू कश्मीर भारत का अभिन्न अंग रहेगा। यह भी महाराजा हरि सिंह से सरदार पटेल ने लिखवाकर ले लिया। इसी बीच पाकिस्तान ने कबायलियों के माध्यम से भारत पर हमला करवा दिया। उन्होंने कहा कि तत्कालीन सरकार ने काश सरदार वल्लभ भाई पटेल को पूरे अधिकार दिए होते तो पीओके देश का अभिन्न अंग होता और हजारों सैनिक जिनका बलिदान कश्मीर की सरहदों की सुरक्षा के लिए हुआ वह माताओं के सपूत ना मारे जाते।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वल्लभ भाई पटेल द्वारा किए गए कार्यों को जनमानस तक पहुंचाया। सरदार पटेल की विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा सरदार सरोवर के मध्य बनाकर उन्हें अविस्मरणीय कर दिया। यह प्रतिमा बनाते समय मोदी ने पूरे देश से गांव-गांव से, घर-घर से लोहा एकत्र किया और उस लोहे से लौह पुरूष की भव्य प्रतिमा बनाकर उसे विश्व विख्यात कर दिया।