शिमला, 31 अक्टूबर। नोफल एक उम्मीद संस्था द्वारा मंगलवार को महिलाओ के लिए करवाचौथ के उपलक्ष पर शिमला में मेहंदी कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
इस मेंहदी कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉक्टर शालिनी अध्यक्षा इनीर व्हील क्लब शिमला खास तौर पर उपस्थित रही । नोफल एक उम्मीद संस्था की उपाध्यक्ष अंकिता वर्मा ने सभी महिलाओं को चुनरिया और सुहागिया वितरित की।
संस्था संचालक सरदार गुरमीत सिंह ने सभी महिलाओं को करवाचौथ की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।