मंडी, सोलन और चंबा की रातें शिमला से सर्द, 7 से बदलेगा मौसम

शिमला, 02 नवंबर। हिमाचल प्रदेश में शूष्क मौसम का दौर जारी है और दिन में धूप खिलने से मौसम सुहावना बना हुआ है। हालांकि रात के तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। बीते 24 घंटों के दौरान अधिकतर शहरों के न्यूनतम तापमान में हल्की गिरावट आई है। खास बात यह है कि ठंड के लिए प्रख्यात शिमला की तुलना में निचले व मैदानी इलाकों की रातें सर्द बनी हुई हैं।

मौसम विभाग के मुताबिक गुरूवार की सुबह शिमला का न्यूनतम तापमान 10.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है। वहीं मंडी, सोलन और चंबा का न्यूनतम तापमान क्रमशः 9.2 डिग्री, 8 डिग्री और 9.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड हुआ है। इन तीनों शहरों की रातें शिमला से ज्यादा सर्द रहीं। लाहौल-स्पीति जिले का मुख्यालय केलांग राज्य में सबसे ठंडा स्थल रहा, जहां न्यूनतम पारा 0.1 डिग्री सेल्सियस रहा। इसके अलावा कुकुमसेरी में 1.7 और समधो में 2.2 डिग्री सेल्सियस रहा।

राज्य के अन्य प्रमुख शहरों के न्यूनतम तापमान पर नजर डालें तो सुंदरनगर में 9.1 डिग्री, भुंतर में 7.6 डिग्री, कल्पा में 3.2 डिग्री, धर्मशाला में 14.2 डिग्री, उना में 11.2 डिग्री, नाहन में 15.5 डिग्री, पालमपुर में 10.2 डिग्री, मनाली में 5.7 डिग्री, बिलासपुर में 13.3 डिग्री, चंबा में 9.8 डिग्री, डल्हौजी में 10 डिग्री, जुब्बड़हट्अी में 12.8 डिग्री, कुफरी में 8.6 डिग्री, नारकंडा में 6.9 डिग्री, रिकांगपिओ में 5.8 डिग्री, सियोबाग में 6.5 डिग्री, धौलाकूआं में 12 डिग्री, बरठीं में 11.6 डिग्री, मशोबरा में 10.2 डिग्री, पांवटा साहिब  में 15 डिग्री और सराहन में 8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है।

मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान में अगले 24 घंटों में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम का मिजाज बदल सकता है। इस दौरान मैदानों में वर्षा व पहाड़ों पर बर्फ गिरने का अनुमान है। चार, पांच व छह नवंबर को मौसम साफ रहेगा, जबकि सात नवंबर से एक बार फिर बारिश-बर्फबारी होने का अनुमान है। आठ नवम्बर को भी मौसम खराब रहेगा 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *