मंडी, 01 नवंबर। हिमाचल प्रदेश में करवाचौथ पर दो सड़क हादसों में छह लोग मारे गए, जबकि सात जख्मी हुए। इन हादसों ने कई घरों में करवाचौथ के उत्सव पर मातम छा गया। सबसे दर्दनाक हादसा मंडी जिला में हुआ है। इस जिला के कोटली क्षेत्र के धनियारा में हुई दुर्घटना में चार लोगों की मृत्यु हो गई है जिनमें तीन महिलाएं एक पुरुष है एक मृतक महिला की अभी पहचान नहीं हुई है।
यह लोग एक ट्रैक्स सवारी जीप में बैठे थे। ड्राइवर को मिलाकर कुल 11 लोग थे। यह ट्रैक्स लागधार की तरफ से कोटली को आ रही थी। धनियारा के पास सड़क से निकलकर नीचे चली गई। सात घायलों में से पांच को जोनल हॉस्पिटल मंडी रेफर कर दिया गया है।
मृतकों में चिन्ता देवी पत्नी नागेशवर सिंह निवासी हारट कोटली, चंद्रा देवी पत्नी मनोहर लाल कसान कोटली, मस्तराम शामिल हैं। एक की पहचान नहीं हो सकी है। जबकि घायलों में रतन गुमरा पीरु राम ध्वाली, रीता देवी पत्नी प्रेम सिंह निवासी ध्वाली, जय सिंह निवासी सुक्का कून, शीला देवी पत्नी कमल किशोर, कृष्णा देवी पत्नी लाल सिंह, हेमलता पत्नी दलीप सिंह और रेणुका पत्नी ओम प्रकाश शामिल हैं। ग्रामीणों और 108 एंबुलेंस से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। एएसपी सागर चंद्र ने हादसे की पुष्टि की है।
नेता प्रतिपक्ष एवम पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने दुर्घटना पर शोक जताया है और प्रशासन को तुरंत प्रभावित परिवारों की यथाशीघ्र उचित सहायता जारी करने का आग्रह किया है। उन्होंने पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए ईश्वर से उन्हें इस असहनीय पीड़ा को सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की है।
दूसरा सड़क दुर्घटना बिलासपुर जिला के घुमारवीं पुलिस थाना के अंतर्गत आने वाले गांव सोई टिक्कर के पास हुई, जहां बुधवार तड़के एक कार खाई में पलट गई, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया।
पुलिस के मुताबिक हादसे में मारे गए लोगों की पहचान सरवन कुमार (62) पुत्र सुखराम गांव सोई टिक्कर, श्याम सुंदर (60) निवासी दावला के रूप में की गई है जबकि घायल की पहचान राम पाली निवासी दाड़ी के रूप में हुई है, जिसे पीजीआई चंडीगढ़ रैफर किया गया है।
डीएसपी घुमारवीं चंद्रपाल शर्मा ने बताया कि यह लोग किसी कार्यक्रम से लौट रहे थे और एक व्यक्ति को घर छोड़ने के लिए जा रहे थे। कार जब सोई टिक्कर के पास पहुंची तो अचानक अनियंत्रित होकर होकर नाले में गिर गई ।