धर्मशाला, 03 नवंबर। कांगड़ा जिला के नगरोटा बंगवा पुलिस थाना के अंतर्गत पंचायत जसोर में बीते दिन हुए दोहरे हत्याकांड का आरोपी 24 घंटे बाद भी पुलिस की गिरफत से बाहर है। पुलिस आरोपी की धर पकड़ के लिए पूरा जोर लगा रही है लेकिन घटना के 24 घंटे बीत जाने के बाद भी फरार ही है। पुलिस टीमें जहां उसे पकड़ने के लिए जगह जगह संभावित क्षेत्रों में दबिश दे रही है वहीं जगह-जगह लगे सीसीटीवी भी खंगाले जा रहे हैं।
एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस टीमें काम कर रही हैं। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी देखी जा रही हैं ताकि उसके बारे में कोई सुराग लग सके। उन्होंने कहा कि आरोपी को पकड़ने के लिए संभावित स्थलों पर दबिश दी जा रही है। एसपी ने बताया कि आरोपी जल्द ही पुलिस की गिरफत में होगा।
गौरतलब है कि बीते दिन वीरवार को जमीनी विवाद के चलते नगरोटा बगवां के जसोर गांव में छोटे भाई ने अपने बड़े भाई और भाभी पर अपनी लाईसेंस शुदा राइफल से गोलियां दाग दी जिससे उनकी मौत हो गई। वीरवार को दोपहर बाद आरोपी घटना को अंजाम देकर फरार हो गया था। आरोपी ने दोनों को सिर पर गोली मार दी जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी थी।
पति पत्नी का एक साथ हुआ अंतिम संस्कार
उधर इस दोहरे हत्यांकाड का शिकार हुए पति पत्नी को शुक्रवार को अंतिम संस्कार कर दिया गया। इससे पूर्व आज सुबह दोनों के शवों का पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाया। इसके बाद उनका अंतिम संस्कार किया गया। इस मौके पर गांव के लोगों के अलावा मृतकों के रिश्तेदार और अन्य लोगों की आंखंे नम रही। इस मामले में सबसे हदयविदारक यह है कि मृतक की दो बेटियां हैं जिन्होंने अपने माता-पिता को हमेशा के लिए खो दिया है।