शिमला, 11 नवम्बर। जिला शिमला के चौपाल उपमण्डल के धबास क्षेत्र में एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इससे चालक की मौत हुई, जबकि एक घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए पहले चौपाल ले जाया गया,वहां से इसे आईजीएमसी अस्पताल रैफर किया गया है। मृतक की पहचान कुलदीप उर्फ प्रदीप कुमार के तौर पर हुई है। यह धबास क्षेत्र का रहने वाला था। जबकि घायल का नाम दिनेश पुत्र मंगतराम है। वह भी धबास का ही निवासी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कार संख्या एचआर03एफ-1039 में दो लोग सवार थे। शुक्रवार देर रात धबास के घनडिंला में चालक ने नियंत्रण खोया और कार लगभग 200 फीट गहरी खाई में जा गिरी। स्थानीय लोगों की सूचना पर चौपाल पुलिस का दल मौके पर पहुंचा और राहत कार्य शुरू किया। कार का चालक घटनास्थल पर मृत मिला जबकि एक व्यक्ति गम्भीर रूप से जख्मी था। उसे चौपाल अस्पताल से आईजीएमसी शिमला के लिए रेफर किया गया है।
एसपी शिमला संजीव गांधी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। वहीं मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।