शिमला, 11 नवम्बर। ढली क्षेत्र में पुलिस ने एक व्यक्ति को करीब एक किलोग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेशी के बाद रिमांड पर ले लिया गया है। शुक्रवार देर रात पुलिस को ये कामयाबी मिली। शुक्रवार देर रात पुलिस के स्पेशल सेल की टीम एएसआई अम्बी लाल के नेतृत्व में ढली बाईपास पर चलौंथि में गश्त कर रही थी। इस दौरान कुछ दूरी पर एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में दिखाई दिया। पुलिस जब आरोपी से पूछताछ करने लगी, तब वह घबरा गया।
तलाशी के दौरान आरोपी के पास से एक किलोग्राम चरस बरामद हुई। आरोपी की पहचान नाम जय पाल (34) पुत्र रत्न चंद निवासी किंगल तहसील कुमारसेन जिला शिमला के तौर पर हुई। पुलिस पता लगाने में जुट गई है कि आरोपी ने चरस की खेप कहां से लाई और इसकी आपूर्ति आगे कहां करनी थी।
एसपी शिमला संजीव गांधी ने शनिवार को बताया कि आरोपित के विरुद्ध थाना ढली में एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है।