शिमला, 30 दिसंबर। हिमाचल प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से मौसम ने करवट बदली है औऱ उच्च पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है। लाहौल-स्पीति व किन्नौर सहित कुल्लू और चम्बा जिलों के अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में रुक-रुक कर बर्फबारी जारी है। रोहतांग दर्रे पर भी बर्फ गिर रही है। शिमला जिला के चांशल में भी ताज़ा बर्फबारी हुई है।
शिमला शहर और मनाली में मौसम बर्फबारी के अनुकूल बना हुआ है। शिमला शहर में दोपहर बाद से बारिश हो रही है। शिमला से सटे पर्यटन स्थल कुफरी और नारकंडा में हल्की बर्फबारी हुई। शिमला में नया साल मनाने उमड़े हज़ारों सैलानी बर्फबारी का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं।
मौसम विभाग ने अगले 24 घण्टों में भी बारिश-बर्फबारी का अनुमान लगाया है। 31 दिसंबर से लेकर 02 जनवरी तक मौसम साफ रहेगा।
उधर, राज्य के मैदानी भागों में कहीं-कहीं हल्की वर्षा हुई है। मौसम में आये इस बदलाव की वजह से पूरे प्रदेश में शीतलहर तेज़ हो गई है।
मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक लाहौल-स्पीति जिला का कुकुमसेरी और केलांग सबसे ठंडे रहे, जहां न्यूनतम तापमान -4.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। इसके अलावा किन्नौर के कल्पा में -2.1 डिग्री, रिकांगपिओ में 0.9 डिग्री, शिमला में 5.3 डिग्री, सुंदरनगर में 3 डिग्री, भुंतर में 3.8 डिग्री, धर्मशाला में 8.2 डिग्री, ऊना में 4.6 डिग्री, नाहन में 8.5 डिग्री, पालमपुर में 5.5 डिग्री, सोलन में 3 डिग्री, मनाली में 1 डिग्री, कांगड़ा में 7, मंडी में 4.1 डिग्री, बिलासपुर में 5.5, हमीरपुर में 4, चम्बा में 4.6, डल्हौजी में 5.4, कुफरी में 3.2 और नारकंडा में 1.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है।