शिमला, 26 नवम्बर। हिमाचल प्रदेश में ठंड का प्रकोप बढ़ने वाला है। राज्य में अगले पांच दिन मौसम के तेवर कड़े रहेंगे। मौसम विभाग ने पर्वतीय इलाकों में पहली दिसम्बर तक बारिश-बर्फबारी का अनुमान जताया है। सोमवार को पूरे प्रदेश में मौसम खराब रहेगा और कुछ स्थानों पर आसमानी बिजली गिरने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। हालांकि 28 नवम्बर से पहली दिसम्बर तक मैदानी भागों में मौसम के साफ रहने की संभावना जताई गई है। लेकिन पर्वतीय इलाकों में बारिश-बर्फ़बारी होने के प्रबल आसार हैं।
राजधानी शिमला समेत राज्य के पर्वतीय इलाकों में रविवार को बादल छाए रहे। राज्य में पिछले कुछ दिनों से न्यूनतम तापमान में गिरावट आने से रातें सर्द हो रही हैं। जनजातीय क्षेत्रो में न्यूनतम पारा माइनस में दर्ज किया जा रहा है। वहीं पिछले 24 घण्टों के दौरान अधिकतम तापमान में 0.7 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। शिमला में अधिकतम तापमान 17.8, सुंदरनगर में।23.2, भुंतर में 21, कल्पा में 16, धर्मशाला में 23.5, उना में 25.6, नाहन में 21.9, केलांग में 11.1, सोलन में 23.5, मनाली में 16.2, कांगड़ा में 24.6, मंडी में 20.2, चम्बा में 23.4, डल्हौजी में 13.5, कुफरी में 12.8 और नारकंडा में 11.1 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है।