सड़क हादसे में महिला की मौत

सोलन, 08 दिसम्बर। जिले के औद्योगिक क्षेत्र बरोटीवाला में शुक्रवार सुबह शिवालिक नगर बस स्टॉप के नजदीक तेज रफ्तारी निजी बस ने सड़क पार करती महिला को टक्कर मार दी । बस चालक बस नम्बर एच पी-02एस ए-0174 को लेकर मौके से फरार हो गया । घायल महिला को स्थानीय लोगों द्वारा बद्दी स्थित अस्पताल पहुंचाया गया । जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया ।

पुलिस अधीक्षक मोहित चवाला ने बताया कि मृतक महिला की पहचान पुजा देवी पत्नी लालू महतो निवासी गांव सोभन छपरा, जिला छपरा बिहार के रूप में हुई है । 

उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में पुलिस थाना बारोटीवाला में बस चालक के खिलाफ भा0द0स0 की धारा 279, 304ए तथा मोटर वाहन अधिनियम की धारा 187 के तहत केस दर्ज कर चालक के विरुद्ध कार्यवाही अमल में लाई जा रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *