शिमला, 08 दिसम्बर। हिमाचल प्रदेश लैब एसोसिएशन ने आज शिमला में अध्यक्ष कंवर सिंह तंगलाइक के नेतृत्व में शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर को मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए 2.5 लाख रुपये का चेक भेंट किया।
शिक्षा मंत्री ने जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए एसोसिएशन का धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह के योगदान लोगों की मदद करने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
इस मौके पर एसोसिएशन ने शिक्षा मंत्री को अपनी मांगों से भी अवगत करवाया।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार हर वर्ग के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है और एसोसिएशन की सभी जायज मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जाएगा।