शिमला, 08 दिसंबर। राजधानी शिमला के उपनगर संजौेली में सामने आए एक अग्निकांड में कई पुराने ढारे जलकर राख हो गया। इस घटना में एक युवक बुरी तरह झुलस गया है। उसे गंभीर हालत में आईजीएमसी से पीजीआई चंडीगढ़ रैफर किया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक संजौेली के इंजनघर क्षेत्र में एक पुराने ढारे में गुरूवार मध्य रात्रि आग लग गई। आग की पलटें देखकर स्थानीय लोगों ने दमकल विभाग को सूचित किया। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस घटना में लगभग 11 ढारे जल कर राख हुए।
अग्निकांड से राख हुए इन पुराने ढारों में ज्यादातर नेपाली मूल के लोग रहते थे, जो घटना के समय वहां मौजूद नहीं थे। इस घटना में उनका सारा सामान जल गया। मकान में रह रहा नेपाली मूल का एक युवक जाखू (37) पुत्र नर बहादुर आग से झुलस गया। राहत व बचाव कर्मियों ने उसे आईजीएमसी पहुंचाया, जहां से उसे पीजीआई रैफर किया गया। आग लगने की वजह का खुलासा नहीं हो पाया है। एसपी शिमला सुनील नेगी ने बताया कि अग्निकांड में एक व्यक्ति झुलसा है। ढली थाना पुलिस अग्निकांड के कारणों की जांच कर रही है।