जयपुर, 12 दिसम्बर। भजनलाल शर्मा राजस्थान के नए मुख्यमंत्री होंगे। मंगलवार को उनके नाम का ऐलान किया गया। भजनलाल शर्मा बीजेपी के प्रदेश महामंत्री हैं और सांगानेर से विधायक हैं। ख़ास बात ये है कि भजनलाल शर्मा पहली बार विधायक बने हैं और पहली बार में ही उन्हें सीएम पद की ज़िम्मेदारी भी मिल गई है।
राज्य में 2 डिप्टी CM होंगे- दीया कुमारी (Diya Kumari) और प्रेमचंद बैरवा. दीया कुमारी विद्याधरनगर से विधायक हैं और बैरवा दूदू सीट से विधायक हैं. अजमेर से विधायक वासुदेव देवनानी विधानसभा अध्यक्ष होंगे।
मुख्यमंत्री पद की रेस में तमाम नाम चल रहे थे. वसुंधरा राजे का नाम तो था ही। साथ ही दीया कुमारी, अनीता भदेल, योगी बालकनाथ जैसे नाम भी लगातार चर्चा में थे. लेकिन मध्यप्रदेश की तरह बीजेपी ने राजस्थान में भी चौंकाया है. कोई भी भजनलाल को सीएम बनाने का अनुमान नहीं लगा रहा था।
भरतपुर के रहने वाले भजनलाल शर्मा संगठन से लंबे समय से जुड़े रहे हैं। बीजेपी ने उन्हें पहली बार जयपुर की सांगानेर जैसी सुरक्षित सीट से चुनाव लड़ाया. मौजूदा विधायक अशोक लाहोटी का टिकट काटकर भजनलाल शर्मा को प्रत्याशी बनाया गया था. सांगानेर सीट बीजेपी का गढ़ है. भजनलाल ने जीत भी दर्ज की. संगठन में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका के लिए उन्हें मुख्यमंत्री पद की भी ज़िम्मेदारी दी गई है।
इससे पहले 12 दिसंबर को दोपहर 3 बजे के करीब दिल्ली से भारतीय जनता पार्टी के तमाम सीनियर नेता राजस्थान पहुंचे. दिल्ली से ये नेता ऑर्ब्ज़वर बनाकर राजस्थान भेजे गए थे. इनमें राजनाथ सिंह, विनोद तावड़े, सरोज पांडेय शामिल थे. ये ऑर्ब्ज़वर सीधा जयपुर स्थित बीजेपी मुख्यालय पहुंचे. यहां उनकी मुलाकात प्रह्लाद जोशी, सीपी जोशी और वसुंधरा राजे जैसे राजस्थान के बड़े नेताओं से हुई और इसी के कुछ देर बाद मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान किया गया।
विनोद तावड़े और राजनाथ सिंह ने सभी विधायकों से बात की और उनकी राय जानी. इससे पहले बीजेपी सांसद कैलाश चौधरी और लोकसभा स्पीकर ओम बिरला भी जयपुर पहुंचे थे. ख़बर ये भी आई कि राजनाथ सिंह ने दीया कुमारी से 2 बार बात की. इससे ये कयास भी लगाए जाने लगे कि शायद उन्हीं के नाम पर मुहर लगने वाली है। लेकिन दीया कुमारी का नाम डिप्टी CM के तौर पर सामने आया।