शिमला, 26 दिसम्बर। राजधानी शिमला में मंगलवार सुबह एक प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। इस हादसे में बस में सवार एक दर्जन यात्री बाल-बाल बच गए। यह दुर्घटना शिमला-कालका नेशनल हाइवे पर एमएलए क्रॉसिंग के पास हुई।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक लोकल रूट की प्राइवेट बस (एचपी63बी-4539) मोड़ पर ओवरटेक कर रही एक तेज़ रफ़्तार बाईक को बचाने के चक्कर में बिना पलटे खाए खाई में गिर गई। इस वजह से सवारियों को चोटें नहीं आईं। गनीमत यह रही कि पेड़ों ने बस को गहरे में गिरने से रोक लिया, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। इस दौरान बाईक सवार चोटिल हुआ है और उसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है। हादसे के तुरंत बाद पुलिस व बचाव टीमें मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया। यह बस शिमला से शोघी जा रही थी। बालूगंज थाने के एसएचओ के मुताबिक बाईक सवार की हालत खतरे से बाहर है। जबकि बस सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं। उन्होंने कहा कि इस हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।