शिमला में विंटर कार्निवाल की धूम, खूब हो रहा पर्यटकों का मनोरंजन

शिमला 26 दिसम्बर। पहाड़ों की रानी शिमला में पहली बार हो रहा विंटर कार्निवाल यहां घूमने आए पर्यटकों के लम्हों को यादगार बना रहा है। हिमाचल की लोक संस्कृति से रूबरू होने के साथ पर्यटक तरह-तरह के कार्यक्रमों से रोमांचित हो रहे हैं। विंटर कॉर्निवाल के दूसरे दिन मंगलवार को दोपहर 2 से सांय 5 बजे तक जिला ऊना, किन्नौर, सिरमौर और मण्डी के सांस्कृतिक दलों ने पर्यटकों व लोगों का मनोरंजन किया। इसके अतिरिक्त एनजेडसीसी पटियाला के भांगड़ा दल और कालबेलिया नृत्य का भी लोगों ने खूब आनंद उठाया।

सूफियाना महफिल, आर्मी बैंड और तम्बोला

गेयटी थियेटर में कश्मीर के झनकार ग्रुप ने सूफियाना महफिल का आयोजन किया जिसमें सूफी गायक शफी सोपोरी ने समां बांधा। इसी प्रकार पुलिस सहायता कक्ष के समीप आर्मी बैंड के जवानों ने अपनी धुनों से सभी लोगों का मनोरंजन किया। रोटरी क्लब के समीप तम्बोला का आयोजन किया गया जिसमें भारी संख्या में लोगों ने तम्बोला खेला।

लोग कर रहे जमकर खरीदारी, स्वयं सहायता समूह के उत्पादों की भारी मांग

शिमला विंटर कार्निवल में लगभग 50 स्टॉल विभिन्न विभागों, स्वयं सहायता समूह, संस्थाओं और व्यापारियों द्वारा लगाए गए हैं जिनपर लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं। स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के स्टॉल पर पारम्परिक परिधान और अन्य जैविक उत्पाद उपलब्ध हैं। बाहर से आए सैलानियों की भारी भीड़ इन स्टाॅल पर देखने को मिल रही है।

लंगूर ने लोगों के साथ खूब की मस्ती

विंटर कार्निवल में लंगूर के रूप में एक कलाकार सबके आकर्षण का कारण बना हुआ है। जहाँ एक ओर लोग लंगूर को देखकर घबरा जाते हैं वहीँ दूसरी ओर ध्यान से देखने पर खुद पर ही हंस देते हैं। लंगूर भी लोगों के साथ खूब मस्ती करता हुआ दिखाई दे रहा है। हर उम्र के लोग खासकर युवा इस लंगूर के साथ सेल्फी खिंचवाना पसंद कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *