आग से गौशाला राख, सात मवेशी जिंदा जले

शिमला, 06 जनवरी। चौपाल उपमण्डल के नेरवा की ग्राम पंचायत पुजारली की गुज्जर बस्ती गांव खुड़वी में शनिवार तड़के अचानक आग लगने से अफरातफरी मच गई। नेरवा से लगभग 12 किलोमीटर दूर खुडवी गांव में मोहम्मद आलम पुत्र स्व० लाल की  गौशाला में अचानक आग लग गई। इस घटना में सात मवेशी जिंदा जल गए।

गौशाला में दो जर्सी गाय व दो बछड़े, दो बैल तथा एक खच्चर आग की चपेट में आने से जल कर मौत हो गई है। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। नेरवा पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

आग लगने की खबर लगते ही गांव के लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक आग काफी भड़क चुकी थी। पूरी गोशाला को आग ने अपनी चपेट में ले लिया। गोशाला में जो भी मवेशी थे, उन सब की दर्दनाक मौत हो गई।

पुलिस के मुताबिक आग लगने का कारण अज्ञात है। स्पष्ट कारणों का खुलासा जांच के बाद हो सकता है।

पीड़ित मोहम्मद आलम के पुत्र इस्लाम का कहना है कि इसने तीन दिन पहले गौशाला के साथ आग लगाकर झाड़ियां जलाई थी लेकिन झाड़ियां जलाने के बाद आग बुझ गई थी। इस आगजनी की घटना की सुचना पंचायत प्रधान पुजारी तथा खुडवी के लोगों द्वारा तहसील कार्यालय नेरूवा को  दे दी गई है। प्रशासन की ओर से पटवारी को मौका पर भेज दिया गया है और आग से हुए नुकसान का आंकलन करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *