शिमला, 11 जनवरी। हिमाचल प्रदेश में सर्दी से लगातार तीखे तेवर दिखा रही है। प्रदेश के मैदानी इलाकों में बीते कुछ दिनों से घने कोहरे से जनजीवन प्रभावित हो रहा है।
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के सात शहरों में न्यूनतम तापमान माइनस में दर्ज किया गया। स्थिति यह है कि पहाड़ी इलाकों के साथ कुछ मैदानी भागों में भी पारा शून्य से नीचे पहुंच गया है। 16 जनवरी तक मौसम का मिजाज यूं ही रहेगा। 17 जनवरी को मध्यपर्वतीय व उच्च पर्वतीय इलाकों में बारिश व बर्फ़बारी के आसार हैं। मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक लाहौल-स्पीति जिला का कुकुमसेरी सबसे ठंडा स्थल रहा, जहां न्यूनतम तापमान -9.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। इसके अलावा केलांग व समधो में -6.1 डिग्री, भुंतर में -1 डिग्री, मंडी में -0.7 डिग्री, सुंदरनगर में -0.5 डिग्री और बरठीं में -0.4 डिग्री सेल्सियस रहा। हालांकि शिमला के न्यूनतम तापमान में चार डिग्री का उछाल आया और 6.8 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। अन्य शहरों की बात करें तो धर्मशाला में 6.2 डिग्री, उना में 2 डिग्री, नाहन में 6.1 डिग्री, पालमपुर में 3.5 डिग्री, सोलन में 1.6 डिग्री, मनाली में 0.4 डिग्री, कांगड़ा में 3.3 डिग्री, चंबा में 2.8 डिग्री, डल्हौजी में 6.4 डिग्री, जुब्बड़हट्टी में 8.2 डिग्री, कुफरी में 4.2 डिग्री, नारकंडा में 2 डिग्री, भरमौर में 4.8 डिग्री, रिकांगपिओ में 2.1 डिग्री, सियोबाग में 0.3 डिग्री, धौलाकूआं में 8.1 डिग्री, पांवटा साहिब में 8 डिग्री, सराहन में 3.5 डिग्री और देहरा गापीपुर में 7 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड हुआ है।
राहत की बात यह है कि दिन में धूप खिलने से अधिकतम तापमान सामान्य बना हुआ है। शिमला में अधिकतम तापमान 17.6 डिग्री, सुंदरनगर में 21.5 डिग्री, भुंतर में 21.7 डिग्री, कल्पा में 13.2 डिग्री, धर्मशाला में 19 डिग्री, उना में 10 डिग्री, नाहन में 17.1 डिग्री, केलांग में 8.1 डिग्री, सोलन में 22 डिग्री, मनाली में 14.4 डिग्री, कांगड़ा में 18.1 डिग्री, मंडी में 17.8 डिग्री, सेल्सियस रहा।