एचआरटीसी बस में महिला से दुष्कर्म, ड्राइवर पर एफआईआर

शिमला, 28 जनवरी। जिले के रामपुर उपमण्डल में हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) की बस में एक महिला से दुष्कर्म करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बस के चालक पर विवाहित महिला से दुष्कर्म का आरोप लगा है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना लगभग दो महीने पुरानी है। पीड़िता द्वारा दी गई शिकायत के मुताबिक उसकी मुलाकात आरोपी चालक से रामपुर बस अड्डे में हुई थी। जान-पहचान का फायदा उठाकर चालक ने रामपुर बस अड्डे में महिला को मिलने के लिए बुलाया। वह बात करने के बहाने से महिला को बस के अंदर ले गया बुलाया और फिर उसके साथ दुष्कर्म कर दिया। इस घटना के बाद पीड़िता बुरी तरह सहम गई थी और हिम्मत जुटाकर वह शनिवार को रामपुर पुलिस स्टेशन पहुंची और आरोपी की शिकायत की।

पुलिस के मुताबिक आरोपित के विरुद्ध आईपीसी की धारा 376 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपित को पूछताछ के लिए बुलाया गया है और नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *