शिमला, 28 जनवरी। हिमाचल प्रदेश में मौसम करवट बदलने वाला है। विभाग ने आगामी छह दिन का मौसम पूर्वानुमान जारी किया है। विभाग ने पांच दिन तक कई जिलों में बारिश-बर्फबारी की संभावना जताई है, तो कई जिलों के लिए अलर्ट भी जारी किया गया है। इससे प्रदेश भर में शीतलहर का प्रकोप और तेज़ होगा।
मौसम विभाग ने 30 जनवरी से लेकर 3 फरवरी तक समूचे प्रदेश में बारिश व बर्फ़बारी की संभावना व्यक्त की है। राज्य के चार जिलों चम्बा, कुल्लू, लाहौल-स्पीति और किन्नौर में 31 जनवरी को भारी बर्फबारी का येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान शिमला शहर में भी बर्फ़बारी के एक व दो स्पेल होने की प्रबल संभावना जताई है। मौसम विभाग ने बर्फ़बारी से परिवहन, बिजली व पेयजल की आपूर्ति बाधित होने की आशंका से शासन-प्रशासन को आगाह किया है।
मौसम विभाग का पूर्वानुमान अगर सटीक बैठा तो आगामी दिन राज्य के पर्वतीय इलाके बर्फ़बारी से ढके नज़र आएंगे। इससे सुस्त पड़ी टूरिज्म इंडस्ट्री को बूम मिलेगा। बादलों के बरसने से साथ ही सूखे की मार झेल रहे प्रदेश वासियों को राहत मिलेगी। फसलों व फलों के लिए बारिश-बर्फ़बारी संजीवनी साबित होगी।
बता दें कि राज्य में पिछले करीब दो माह से शुष्क मौसम का दौर चल रहा है। जनवरी के महीने में सामान्य से 99 फीसदी कम बारिश-बर्फ़बारी हुई है। सूबे में यह स्थिति लगभग 58 वर्षों बाद पैदा हुई है। इससे पहले वर्ष 1966 में जनवरी में सामान्य से 99.5 फीसदी कम बारिश-बर्फ़बारी हुई थी।
पिछले 24 घण्टों में कड़ाके की सर्दी और कोहरे से मिली आंशिक राहत
हिमाचल में बीते 24 घण्टों के दौरान सर्दी के तीखे तेवरों में अब थोड़ी नरमी आई और कोहरे व सर्द हवाओं से आंशिक रूप से राहत मिली। इस दौरान न्यूनतम तापमान में 1.2 डिग्री का उछाल रहा, जिससे अति शीत लहर से निजात मिली। रविवार को प्रदेशभर में मौसम शुष्क बना रहा। सूबे के सर्वाधिक सर्दी वाले इलाकों समधो और कल्पा को छोड़कर अन्य स्थानों पर न्यूनतम तापमान में सुधार आया। समधो में न्यूनतम तापमान सबसे कम -3.9 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। जबकि कल्पा में न्यूनतम तापमान -2 डिग्री रहा। अन्य शहरों में शिमला का न्यूनतम तापमान 5.8 डिग्री, सुंदरनगर में 2, भुंतर में 1.6, धर्मशाला में 5.2, ऊना में 3.4, नाहन में 7.1, पालमपुर में 5, सोलन में 2.4, मनाली में 1.7, कांगड़ा में 6.8, मंडी में 2.5, बिलासपुर में 4.4, हमीरपुर में 3.5, डल्हौजी में 2.7 और कुफ़री में 4.5 डिग्री सेल्सियस रहा।