ऊना और हमीरपुर के एसपी समेत 29 पुलिस अधिकारियों के तबादले

शिमला, 31 जनवरी। लोकसभा चुनाव से पहले हिमाचल प्रदेश के पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर अधिकारियों के तबादले हुए हैं। दो जिलों के एसपी समेत 29 पुलिस अधिकारियों को बदला गया है। इनमें 6 आईपीएस और 23 एचपीएस अधिकारी शामिल हैं।तैनाती का इंतजार कर रहे पुलिस अधिकारियों को भी नियुक्तियां मिली हैं। इस सम्बंध में शासन की ओर से बुधवार को आदेश जारी हुए हैं।

ऊना और हमीरपुर जिलों के एसपी का तबादला किया गया है। सीआईडी शिमला के एसपी पदमचंद को हमीरपुर का नया एसपी लगाया गया है। पदमचंद 2015 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। हमीरपुर की एसपी रही डॉक्टर आकृति को प्रथम आईआरबीएन बटालियन बनगढ़ का कमांडेंट लगाया है। इसी तरह पांचवीं आईआरबीएन बटालियन बस्सी के कमांडेंट राकेश सिंह ऊना के नए एसपी होंगे। ऊना के एसपी रहे डॉक्टर अर्जित सिंह ठाकुर को एसडीआरएफ शिमला में एसपी के पद पर भेजा गया है। तनाती का इंतजार कर रहे विमल गुप्ता को स्टेट विजिलेंस एंड एंटी करप्शन ब्यूरो का आईजी लगाया गया है। इसी तरह डीआईजी पदोन्नत सौम्या साम्बशिवन को पीटीसी डरोह का प्रिंसिपल तैनात किया है। जी शिवकुमार को डीआईजी सेंटर रेंज मंडी, डॉ मोनिका को छठी आईआरबीएन बटालियन धौलाकुआं का कमांडेंट तैनात किया है।

वहीं एचपीएस अधिकारियों में अशोक कुमार को एएसपी हमीरपुर से एएसपी बद्दी, रतन सिंह को एएसपी शिमला, धर्मचंद को एएसपी नूरपुर, खजाना राम को एसडीपीओ बद्दी, अरुण मोदी को डीएसपी प्रथम एचपीएपी जुन्गा, सुशांत शर्मा को एसडीपीओ चौपाल, प्रियंक गुप्ता को डीएसपी बीबीएमबी सुंदरनगर, नितिन चौहान को डीएसपी हेडक्वार्टर हमीरपुर, मनीष चौधरी को डीएसपी लीव रिजर्व बिलासपुर स्थानांतरित किया है। इसके अलावा विजय कुमार को कमांडेंट होमगार्ड चंबा, प्रवीण कुमार ठाकुर को एएसपी छठी आईआरबीएन बटालियन धौलाकुआं, राजकुमार को एएसपी सोलन, बबीता राणा को एएसपी फर्स्ट एचपीएपी जुन्गा, सुनील दत्त को एएसपी सी एंड टीएस शिमला, योगेश रौलटा को एएसपी सिरमौर, विकास कुमार धीमान को डीएसपी चतुर्थ आईआरबीएन बटालियन जंगलबेरी, तैनाती का इंतजार कर रहे लालमन को डीएसपी पांचवी आईआरबीएन बटालियन बस्सी, विद्याचंद को एसडीपीओ राजगढ़, रॉबिन डोगरा को डीएसपी सुरक्षा दलाईलामा, गीतांजलि ठाकुर को डीएसपी द्वितीय आईआरबीएन बटालियन सकोह, ओम प्रकाश को डीएसपी प्रथम एचपीएपी जुन्गा, राजकुमार को डीएसपी हैडक्वार्टर केलांग लाहौल स्पीति, अजय कुमार भारद्वाज को डीएसपी लीव रिजर्व राजभवन शिमला, तनाती का इंतजार कर रहे मनविंदर ठाकुर को डीएसपी चतुर्थ आईआरबीएन बटालियन जंगलवेरी और भूपेंद्र सिंह को डीएसपी तृतीय आईआरबीएन बटालियन पंडोह में तैनाती मिली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *