हिमाचल में आठ जिलों के डीसी बदले, अनुपम कश्यप को शिमला और अमरजीत सिंह को हमीरपुर की कमान

शिमला, 31 जनवरी। हिमाचल प्रदेश सरकार ने 19 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। आठ जिलों के डीसी भी बदल दिए गए हैं। आने वाले लोकसभा चुनाव के मददेनजर यह तबादले किए जा रहे हैं। मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना की ओर से बुधवार देर शाम इस संबंध में आदेश जारी हुए हैं। हमीरपुर के डीसी हेमराज बैरबा को कांगड़ा का डीसी लगाया गया है। इसी तरह चंबा के डीसी अपूर्व देबगन अब मंडी के डीसी होंगे। किन्नौर के डीसी तोरूल एस रवीश को कुल्लू का डीसी तैनात किया गया है। परिवहन के निदेशक अनुपम कश्यप शिमला के डीसी लगाए गए हैं। आईटी के निदेशक मुकेश रिपसवाल चंबा के नए डीसी होंगे।  निदेशक कार्मिक व वित अमित कुमार शमा को किन्नौर का डीसी बनाया गया है। विशेष सचिव वित अमरजीत सिंह को हमीरपुर का डीसी लगाया गया है।  हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम के प्रबंध निदेशक जतिन लाल को ऊना का डीसी तैनात किया गया है।
ऊना के डीसी रहे राघव शर्मा को ग्रामीण विकास व पंचायती राज का निदेशक व विशेष सचिव लगाया है। शिमला के डीसी रहे आदित्य नेगी को कांगड़ा मंडल में सैटलमेंट अधिकारी के पद पर भेजा गया है। कांगड़ा के डीसी रहे निपुण जिंदल को आयूष का निदेशक बनाया गया है। कुल्लू के डीसी रहे आशुतोष गर्ग को विशेष सचिव वित लगाया गया है। वह राज्य आडिट विभाग के निदेशक की अतिरिक्त जिम्मेवारी भी संभालेंगे। मंडी के डीसी रहे अरिंदम चौधरी को एमपीपी, पॉवर व एनसीईएस का विशेष सचिव लगाया है। श्रमिक आयुक्त व निदेशक रोजगार मानसी सहाय को निदेशक टूरिज्म व सिविल एविएशन लगाया गया है। उनके पास श्रम आयुक्त व निदेशक रोजगार का अतिरिक्त कार्यभार भी रहेगा।
विनय सिंह को निदेशक बागवानी, अनुराग चंद्र शर्मा को एचपीएसईबी लिमिटेड में निदेशक कार्मिक व वित, सोनाक्षी सिंह तोमर को बीबीएनडीए बद्दी का सीईओ, घंधर्वा राठौर को हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम शिमला का प्रबंध निदेशक, जफर इकबाल को धर्मशाला नगर निगम  का आयुक्त लगाया गया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *