शिमला, 04 मार्च। हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सुक्खू सरकार ने लोकसभा चुनाव से पहले लाखों कर्मचारियों व पैंशनरों को रिझाने का प्रयास किया है। सुक्खू सरकार ने नियमित सरकारी कर्मचारियों को 1 जनवरी 2016 से संशोधित वेतनमान के एरियर के भुगतान की अधिसूचना जारी कर दी है। नियमित कर्मचारियों को 1 जुलाई 2022 से देय महंगाई भत्ते की बकाया राशि का भी भुगतान किया जाएगा। दरअसल मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बीते 17 फरवरी को विधानसभा में अगले वितीय वर्ष का बजट पेश करते समय दो लाख सरकारी कर्मचारियों को चरणबद्ध तरीके से नए वेतनमान का एरियर देने और करीब साढ़े तीन लाख कर्मियों-पेंशनरों को चार फीसदी महंगाई भत्ता जारी करने की घोषणा की थी।
वित विभाग की ओर से सोमवार को जारी अधिसचूना के मुताबिक संशोधित वेतनमान के कुल एरियर का 1.5 फीसदी मार्च और तीन फीसदी भुगतान वार्षिक रूप से वित्तीय वर्ष 2024 में किया जाएगा जो प्रति माह कुल बकाया का 0.25 फीसदी की दर से वितरित किया जाएगा। संशोधित वेतनमान का एरियर वेतन-पेंशन के साथ मासिक रूप से वितरित किया जाएगा।
अधिसूचना में कहा गया है कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में नियमित सरकारी कर्मचारियों के वेतन के साथ महंगाई भत्ते का बकाया 1.5 फीसदी की मासिक दर से वितरित किया जाएगा। इसमें यह सुनिश्चित किया जाएगा कि बकाया की मात्रा वेतनमान और डीए के बकाया के लिए निर्धारित सीमा से अधिक न हो।
उल्लेखनीय है कि प्रदेश की सुक्खू सरकार ने दो दिन पहले ही कर्मचारियों और पेंशनरों को चार फीसदी महंगाई भत्ते की अधिसूचना जारी की थी। चार फीसदी की बढ़ोतरी के बाद कर्मचारियों को अब 38 प्रतिशत डीए मिलेगा। इससे राज्य के अढ़ाई लाख कर्मचारी लाभांवित होंगे। यह बढ़ोतरी एक अप्रैल से लागू मानी जाएगी। वित विभाग की अधिसूचना के अनुसार चार फीसदी अतिरिक्त डीए का भुगतान मई में दिए जाने वाले अप्रैल के वेतन में दिया जाएगा। 1 जुलाई 2022 से आगे का डीए एरियर खाते में डाला जाएगा और उसके लिए अलग से आदेश जारी किए जाएंगे। आदेश के मुताबिक 1 जुलाई 2022 के बाद से अर्जित बकाया का भुगतान खाते में अलग-अलग आदेशों द्वारा निर्धारित तरीके से किया जाएगा।