हिमाचल में बर्फबारी से 496 सड़कों पर आवाजाही ठप, 908 ट्रांसफार्मर बंद

शिमला, 30 जनवरी। हिमाचल प्रदेश के पर्वतीय इलाकों में भारी बर्फबारी से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बर्फबारी से यातायात, विद्युत और पेयजल आपूर्ति प्रभावित हुई है। सबसे प्रतिकूल असर परिवहन सेवाओं पर पड़ा है। भारी बर्फ ने उंचाई वाले कई क्षेत्रों का जिला मुख्यालयों से संपर्क तोड़ दिया है। कुछ स्थानों पर गाड़ियां बर्फबारी में फंसी हैं। इनमें एचआरटीसी की बसें भी शामिल हैं। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकारण की रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार शाम तक प्रदेश में 496 सड़कें और 908 ट्रांसफार्मर बंद रहे।
शिमला जिला में सबसे ज्यादा 180 सड़कें अवरूद्व हैं। लाहौल-स्पीति जिला में 158, किन्नौर में 73, कुल्लू में 37, चंबा में 27, सिरमौर में 11 और कांगड़ा में 02 सड़कें बाधित हैं। इसी तरह शिमला में 384 ट्रांसफार्मर खराब पड़ गए हैं। किन्नौर में इनकी संख्या 272, कुल्लू में 114, चंबा में 66, सिरमौर में 53, मंडी में 15 और कुल्लू में 04 है। चंबा जिला में 18 पेयजल परियोजनाएं ठप हैं, जबकि शिमला में 03 और लाहौल-स्पीति जिला में 02 परियोजनाएं बंद हैं।
हिमाचल राज्य पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) से मिली जानकारी के मुताबिक ताजा बर्फबारी से राज्य भर में एचआरटीसी के 500 करीब रूट बाधित हैं। इनमें अप्पर शिमला के सर्वाधिक 180 रूट हैं। लाहौल-स्पीति जिला में भी 130 रूटों पर एचआरटीसी की बस सेवा ठप पड़ गई है।
अप्पर शिमला के कुफरी और नारकंडा बंद होने से किन्नौर, रिकांगपिओ और रामपुर के लिए बसें वाया धामी-बसंतपुर होकर भेजी गईं। इसी तरह शिमला-रोहड़ू और शिमला-चैपाल के लिये भी बस सेवा बीती देर रात से बाधित है। हालांकि दोपहर बाद अप्पर शिमला में बर्फबारी का दौर थमने से सड़कों से बर्फ हटाने का काम शुरू हो गया है।
एचआरटीसी के एमडी संदीप कुमार ने बताया कि जैसे-जैसे सड़कों की बहाली की रिपोर्ट मिल रही है, वैसे ही रूटों पर बसें भेजी जा रही हैं। उन्होंने चालक और परिचालकों को बर्फ में बस चलाते वक्त रिस्क न लेने के निर्देश दिए हैं।
मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक बीते 24 घण्टों में खदराला में 60 सेंटीमीटर, कोठी में 45, सांगला में 41, कल्पा में 39, हंसा में 31, पुह में 28, गोंदला में 25, कोकसर में 18, तीसा व शिलारू में 17-17, चैपाल में 16, केलांग, कुकुमसेरी व निचार में 14-14 सेंटीमीटर बर्फबारी दर्ज की गई है।

इस बर्फबारी से समूचे प्रदेश में शीतलहर तेज हो गई है। लाहौल-स्पीति जिला के केलांग में न्यूनतम तापमान -4 1, किन्नौर के कल्पा में -2, कुकुमसेरी में -1.9, नारकंडा में -1.4, कुफरी में -0.1, मनाली में 0.4, डल्हौजी में 1, शिमला में 1.6, मंडी में 3.6, सोलन में 6, भुंतर में 6.4, पालमपुर में 7 और धर्मशाला में 7.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है।

मौसम विभाग ने अगले 24 घण्टों के दौरान पर्वतीय व उच्च पर्वतीय इलाकों में कुछ स्थानों पर बर्फबारी की संभावना जताई है। वहीं मैदानी भागों में मौसम के साफ रहने का अनुमान है। पहली फरवरी को पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहेगा। दो और तीन फरवरी को पर्वतीय इलाकों में कहीं-कहीं बर्फबारी होने के आसार हैं, जबकि मैदानों में मौसम शूष्क रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *