कंगना रनौत होली मनाने पहुंची अपने पैतृक गांव, बीजेपी ने मंडी से दिया है लोकसभा का टिकट

मंडी। सोमवार को एक्ट्रेस कंगना रनौत अपने पैतृक गांव भांबला पहुंची. जहां उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों के साथ होली मनाई. इस दौरान उनके साथ सरकाघाट से बीजेपी विधायक दिलीप ठाकुर और बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद थे. कंगना रनौत ने कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों के साथ होली खेली और देशवासियों, प्रदेशवासियों को होली की शुभकामनाएं दीं.

गौरतलब है कि बीजेपी ने रविवार को ही लोकसभा चुनाव 2024 के लिए 111 उम्मीदवारों की 5वीं लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में कंगना रनौत का नाम भी शामिल है. बीजेपी ने कंगना को हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से टिकट दिया है. कंगना मूल रूप से भी हिमाचल की रहने वाली हैं. कंगना का परिवार मंडी जिले के भांबला गांव का रहने वाला है. कंगना का एक ओर घर कुल्लू जिले के मनाली में भी है. फिलहाल वो अपने परिवार के साथ मनाली वाले घर में ही रहती हैं. मनाली भी मंडी लोकसभा क्षेत्र के तहत ही आता है.

दरअसल लंबे अरसे से कंगना रनौत के पॉलिटिक्स में एंट्री और खासकर बीजेपी से चुनाव लड़ने की अटकलें लगाई जा रही थीं. मोदी सरकार के समर्थन और विपक्षी दलों के विरोध में उनके बयान काफी सुर्खियां बटोरते रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी की ओर उनके झुकाव को देखते हुए सियासी गलियारों में लंबे वक्त से उनके चुनाव लड़ने की चर्चाएं चल रही थीं. 23 मार्च कंगना रनौत का जन्मदिन था और उसके एक दिन बाद ही उन्हें बीजेपी ने मंडी से लोकसभा का टिकट दे दिया. इससे बड़ा गिफ्ट शायद ही कंगना के लिए हो सकता था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *