शिमला। राजधानी शिमला में होली मस्ती के दौरान मारपीट का मामला सामने आया है। एक युवक पर तेजधार हथियार से हमला किया गया है। इस दौरान सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस आरोपी को पकड़ कर थाने ले गई है, पुलिस मामले की जांच कर रही है. प्राप्त जानकारी के अनुसार संजौली में जहां एक तरफ होली की मस्ती चली है। वहीं, दूसरी तरफ कुछ हुड़दंगी हुड़दंग मचा रहे हैं।
संजौली में होली सेलिब्रेशन के दौरान एक युवक ने एक अन्य युवक पर तेज धार हथियार से हमला कर दिया। हालांकि मौके पर मौजूद लोगों ने युवक को बचा लिया और बीच बचाव कर लड़ाई रुकवाई और मामले की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पुलिस ने पहुंच कर मामला शांत करवाया और आरोपी को थाने ले गए. गौरतलब है कि होली के अवसर पर हुड़दंग मचाने वालों पर पुलिस की पैनी नजर थी.
होली के मद्देनजर पुलिस जिला शिमला में सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा कर दिया है. एसपी शिमला संजीव गांधी ने पुलिस अधिकारियों को विशेष चौकसी बरतने के आदेश दिए हैं. सार्वजनिक स्थानों और भीड़भाड़ वाले बाजारों पर कड़ी नजर रहेगी. शिमला के रिज मैदान से लेकर पूरे शहर में हर जगह पुलिस के जवान तैनात हैं. बाहरी राज्य से आने वाले हुड़दंग करने वालों पर पुलिस सीसीटीवी के अलावा गश्त के दौरान भी पूरी नजर रखेगी.