शिमला। हिमाचल प्रदेश में 6 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने है। भाजपा ने कांग्रेस से बागी हो BJP में शामिल हुए 6 नेताओं को टिकट दिया है। ऐसे में भाजपा के कार्यकर्ताओं में नाराजगी साफ देखने को मिल रही है। 6 विधानसभा सीटों पर नाराज भाजपा विधायकों ने अपनी ही पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
विधानसभा सीट लाहौल-स्पीति से सबसे पहले डॉ. रामलाल मारकंडा ने राजनीतिक गर्मी पैदा करने वाला बयान दिया. फिर कांगड़ा जिले से भाजपा के ओबीसी चेहरों में से एक राकेश चौधरी ने भाजपा हाईकमान की चौधराहट को चुनौती दी. राकेश चौधरी ने पिछला चुनाव सुधीर शर्मा के खिलाफ भाजपा की टिकट पर लड़ा था. अब गुरुवार 28 मार्च को धर्मशाला में जोरावर स्टेडियम में सुधीर के स्वागत का जोरदार इंतजाम किया जा रहा है. खैर, इससे पहले गगरेट के भाजपा नेता राकेश कालिया ने भाजपा को चिंता में डाला. फिर लखविंदर राणा नालागढ़ से भाजपा को माफ करने के मूड में नहीं दिखे, तो अब महेश्वर सिंह ने राजहठ पकड़ लिया है कि पार्टी के बड़े नेताओं से बात करेंगे.